मुंबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हर कोई दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। अब लगाता है लोगों का इंतजार खत्म होने को जा रहा है क्योंकि शो को नई दयाबेन मिल चुकी है। हालांकि शो में वो वापस कब आएंगे इसपर फिलहाल मुहर नहीं लगी है, लेकिन मीडिया में आई खबरों के मानें तो शो को अपनी नई दयाबने मिल चुकी है।
Read More : सतीश कौशिक के बाद बोल दिया इस अभिनेत्री ने कम उम्र ही दुनिया को अलविदा, लगा है पूरे देश को इसका बड़ा झटका सामने आई बड़ी ख़बर
‘IANS’ की मानें, तो टीवी की जानी-मानी ऐक्ट्रेस राखी विजान ही आने वाले समय में दयाबने बकर वापस आएंगी. आपको बता दें कि राख सालों से छोटे पर्दे पर काम कर रही हैं और राखी को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन के रोल के लिए अप्रोच किया गया है. इस बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन अगर वो टीवी पर वापस आती हैं, तो उन्हें देखना दिलचस्प होगा. जानकारी के लिए बता दें राखी एकता कपूर के हिट शो हम पांच का अहम हिस्सा रह चुकी है।
Read More : सतीश कौशिक के बाद बोल दिया इस अभिनेत्री ने कम उम्र ही दुनिया को अलविदा, लगा है पूरे देश को इसका बड़ा झटका सामने आई बड़ी ख़बर
एक सूत्र का कहना है, ‘राखी विजान को दयाबेन की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया है। राखी सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग अच्छी है’. विजान इससे पहले ‘देख भाई देख’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘नागिन 4’ जैसे शो का हिस्सा रह चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने ‘गोलमाल रिटर्न्स’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. एक्ट्रेस ने ‘बिग बॉस 2’ में भी हिस्सा लिया था.