बिपाशा बसु : राज फिल्म में लोकप्रियता बटोरने के बाद बिपाशा को चाहने वालों की कमी बिलकुल भी नहीं थी। बता दें कि इसके कुछ सालों के बाद अपना लुक इनक्रीस करने के लिए उन्होंने ब्रेस्ट ट्रांसप्लांट कराया था ।
आयशा टाकिया
इनको टारजन फिल्म के बाद कौन नहीं जानता । उनकी सर्जरी को ले कर बहुत सी अफवाहें हमेशा आती रहीं हैं । उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ही ब्रेस्ट एंलार्जमेंट की सर्जरी करा ली थी ।
हालंकि उसके बाद उन्हें काफी हेल्थ रिलेटेड परेशानियां हुई इस वजह से उन्होंने बाद मे ये ट्रांसप्लांट हटा लिया था।
राखी सावंत
बिग बोस की प्रतियोगी रही राखी सावंत अधिकतर कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से याद की जाती हैं । लोग कहते हैं कि खबरों मे रहने के लिए ये कुछ भी कर सकती हैं।
इन्होने करियर की शुरआत में सर्जरी करा ली थी ।
बता दें यही नहीं और भी कई नाम इस लिस्ट में शामिल हैं । शिल्पा शेट्टी , मलाइका, मल्लिका सेहरावत और कंगना भी इस में पीछे नहीं रही।
खूबसूरत और बोल्ड दिखने के लिए एक्ट्रेसस हमेशा से अपने स्वास्थ् के साथ छेड़ की हैं ।