बहुत सी बड़ी टेक कंपनीज आने वाले साल में हो सकता है अपनी कंपनी से बड़ी संख्या में कर्मचारियों को निकाल दे! भले ही वो meta हो, ट्विटर हो, Cisco हो या फिर ऐमज़ॉन ! इस दौड़ में गूगल का नाम भी सुनने में आ रहा हैं ! बहुत सी कंपनी ने जॉब्स कम की है और कुछ कंपनी ने लेओफ का प्लान भी अनाउंस भी कर दिया है !
रिपोर्टों की माने तो गूगल भी 2023 की शुरुआत में ऐसा कर सकती है ! साथ ही बता दें गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई द्वारा भी इस बात का कोई आश्वाशन नहीं दिया गया हैं की “ऐसा नहीं होगा” !
बता दें कि स्टाफ मीटिंग में पिचाई ने कहा कि ” फ्यूचर का अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है और मैं यहाँ बैठ की कुछ भी कमिट नहीं कर सकता ! ऐसा करना ठीक नहीं होगा ! कंपनी पूरी कोशिश कर रही है कि ऐसा न करना पड़े !
साथ ही पिचाई ने कहा कि मेरा मानना है कि “हमें फ़िलहाल अपना बेस्ट देना चाहिए “! हालाँकि गूगल ने अभी इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की है ! पर बहुत सी बड़ी कंपनी ने लेओफ प्लान की इसकी पुष्टि कर दी है ! रिपोर्ट की माने तो फ़िलहाल गूगल ने हायरिंग बिलकुल बंद कर दी है और उम्मीद पर खड़े न होने वाले कर्मचारी को निकालने का प्लान भी इसमें शामिल हैं !