Biography : राजस्थान के झुंझुनू जिले से आने वाले जगदीप धनकड़ किसान परिवार से हैं और वो देश के उपराष्ट्रपति बन गए है ।
बता दें झुंझुनू से आने वाले जगदीप धनकड़ देश के कुछ् सर्वोच्च पदों में से एक पर हैं इस हर्ष में उनका पूरा ज़िला झूम रहा है। बता दें जगदीप धनकड़ ने चित्तौड़गढ़ से अपनी स्कूल की पढ़ाई और ग्रेडेशन भौतिकी में की । राजस्थान विश्वविद्यालाय से LLB की डिग्री ली । टेनिस संघ के अध्यक्ष भी रहे ।
1990 मे वो पहली बार अपने ही जिले के सांसद चुने गए । 2003 मे कोंग्रस छोड़ कर bjp ज्वाइन की । 2019 मे जगदीप पश्चिम बंगाल के राज्यपाल नियक्त किये गए ।
बता दें जगदीप राजस्थान के जाट समुदाय से आते हैं ।
देश के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ देश के उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं, जो देश के उन छोटी जगहों से आते हैं जहाँ तक संसाधन ठीक से नहीं पहुच पाते हैं ।
बता दें वर्तमान मे ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष है। 1991 में जगदीप ने जनता दल् छोड़ कर कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था ।