कृषि बिल के प्रावधानों के कारण जनता मंहगाई का सामना कर रही है : कांग्रेस
हरियाणा में वीभत्स कांड : तांत्रिक के कहने पर पांच बच्चों की हत्या

बच्चों की लाश बरामद करती पुलिस.
जींद. हरियाणा के जींद जिले के डिडवाड़ गांव से वीभसत्स कांड की घटना सामने आई है. तांत्रिक के कहने पर पिता ने अपने पांच बच्चो को मौत के घाट उतार दिया है. मारे गए बच्चों की उम्र 11 साल के करीब है.
दरअसल 17 जुलाई 2020 को गांव से दो लड़किया गायब होने की घटना प्रकाश में आई थी. जिसके हत्या कांड का खुलासा हो सका. हत्या करने वाले पिता का नाम जुम्मा है.
हत्या के बाद जुम्मा ने पंचायत के सामने गुनाह कबूला है. पंचायत ने घटना की सूचना पुलिस को देकर आरोपी को जेल भिजवाया है.
आरोपी के गिरफ्त में होने की पुष्टि एसपी अश्विन शैणवी ने की है. बताया जा रहा है कि, आरोपी की दो लड़किया और तीन लड़के थे. आरोपी ने गरीबी से तंग आकर उक्त कृत्य किया.
