Shocking : उत्तराखंड के रामनगर में इन दिनों महिलाओं के बीच उनके बाल को लेकर डर का माहौल बना हुआ है. दरअसल वहां कोई शख्स चोरी चुपके महिलाओं की चोटी काट रहा है जिससे महिलाएं अपने बालों को लेकर परेशान हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का महिलाओं का बाल काटता हुआ दिखाई दे रहा है. अब महिलाओं ने इस वीडियो के आधार पर उस व्यक्ति को पहचान लिया है.
महिलाओं का कहना है कि यह व्यक्ति कई स्थानों पर देखा गया है. मामले में कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि आरोपी ग्राम चिल्किया टांडा निवासी वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी बाल क्यों काटता है, इसे लेकर जांच की जा रही है।