पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ और उनके बेटे का ये वीडियो आपका दिन बना देगा!
घर से लापता छोटा चिरौला के युवक का शव चंबल नदी से मिला

मृतक रामेश्वर
नागदा. समीपस्थ ग्राम छोटा चिरौला से 6 दिन पूर्व घर से लापता हुए युवक का शव चंबल नदी की छोटी पुलिया से मिला. शव मिलने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हुई.
शिनाख्त परिजनों ने युवक के कपड़े से की. दरअसल छोटा चिरौला निवासी रामेश्वर पिता शंकरलाल (32) 20 जुलाई 2020 को शाम को करीब 6 बजे समरथ नामक व्यक्ति से 60 हजार रुपए लेने के लिए चापानेर गाया था.
मृतक के साथ ग्राम का भेरू सिलावट भी रुपए लेने गया था, लेकिन भेरू गांव लौट आया और रामेश्चर 6 दिन बाद भी घर नहीं पहुंचा. रामेश्वर के परिजनों ने 22 जुलाई 2020 को खाचरौद थाने में गुमशुदमी दर्ज करवाई.
जिसके बाद 26 जुलाई 2020 को रामेश्वर की बाइक बड़ावदा थाने के गांव भानपुरा व मालीखेड़ी के बीच स्थित पुलिया के पास मिली.
नागदा मंडी टीआई श्यामचंद्र शर्मा, एफएसएल अधिकारी डॉ. प्रीति गायकवाड़ ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की है. परिजनों ने रामेश्वर की हत्या की आशंका जताई है.
