पिछले 300 सालों में पहली बार ताजमहल को सम्पति और जल का टैक्स भेजा हैं । दुनिया के आठ अजूबों मे से एक ताजमहल जो कि आगरा और देश की शान हैं और देश विदेश दोनों से बहुत भारी संख्या में लोग यहाँ घूमने आते है ।
ASI अधिकारियोंं ने 1 करोड़ 40 लाख का प्रॉपर्टी और जल टैक्स भेजा हैं जो कि पिछले 300 सालो में पहली बार हुआ हैं । बता दें कि इसे भरने का 15 दिन का समय दिया गया हैं। बता दें इसमें पुराने कर का ब्याज भी शामिल कर के भेजा गया हैं ।
पर संभव है ये नोटिस गलती से भेजा गया हो ऐसा कहना है ASI राज कुमार पटेल का, उनका कहना है पुरात्व् स्मारक पर कर नहीं लगता हैं क्योंकि इसे व्यापार् के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा रहा हैं, और ना ही पानी का जो कि इस्माक की हरियाली बनाए रखनें को इस्तेमाल में लाया जाता हैं ।
ताजमहल शाहजहाँ ने 1631 से 1648 के बीच बनवाया गया था, अपनी पत्नी मुमताज़ की याद में ये यमुना किनारे उन्होंने ये सफ़ेद संगमरमर की मूरत बनाई थी ।
1982 में इसे विरासत घोषित कर दिया गया था बता दें 1 साल में एक लाख से ज्यादा लोग इसे देखने जाते हैं ।