NEWSMUg क्या हैं ?

         न्यूज मग हिंदी समाचारों की हो रही दुर्गति का एक नतीजा है. अपने आसपास देखिए. आम आदमी बोलता कुछ है, और पढ़ता कुछ और है, हमने इन दोनों को एक ही मग में बंद करके हिला दिया और निश्चित किया है कि, जैसे आम आदमी सोचता और बोलता और पढ़ता हैं, वैसे ही लिखेंगे. न्यूज भी और युवा पीढ़ी का व्यूज भी. और इनके पार बसी हर चीज को न्यूज मग पर उभारेंगे. न्यूज मग हिंदी न्यूज वेबसाइट है. यह अभी चलना सीख रही है, अपनी लैंग्वेज, एटीट्यूड और न्यूज क्राइटेरिया के चलते. ये दिन भर में भले ही पांच या दस चुनिंदा खबरें करें, लेकिन उनके 360 डिग्री कवरेज के साथ.

NEWSMUg ही क्यों ?

             अनेकता को एकता में समेटने वाले भारत वर्ष में हर 100 किलो मीटर पर भाषा, रिति रिवाजों में अंतर देखने को मिलता है. लेकिन सभी प्रांतों का अपना ही एक देशीपन है. जिसे हम आपके साथ साझा करेंगे. फिर चाहे धर्म हो, आध्यात्म हो, शिक्षा हो, खेल हों, या राजनीति. यहां सबकुछ गंदी बातें भी लहजे में पढ़ने को मिलेगी. आप हमें लिख सकते हैं, सवाल पूछेंगे तो हमेंं बेहद खुशी होगी