Bollywood News : 22 साल की स्टार किड सुहाना खान शाहरुख़ खान की बेटी जी अभी न्यू यॉर्क से अपना कोर्स पूरा कर रही हैं उनका क्रश कोई और नहीं चॉकलेटी मेन शाहिद कपूर हैं ।हाल में सुहाना खान सोशल मीडिआ पर बहुत एक्टिव रहती हैं और उनकी खूबसूरत बोल्ड तस्वीर भी आए दिन सोशल मिडिया पर वायरल होती रहती हैं ।
बता दें कि सुहाना खान से जब एक इंटरव्यू में पूछा तो उन्होंने खुद को शाहिद कपूर का फैन बताया और कहा कि अगर ज़िंदगी ने मौका दिया तो वो उन्हें डेट भी करना चाहती हैं । बता दें शाहरुख़ खान की बेटी किसी Princess से कम जिंदगी नहीं जीती है । वो आज कल ग्लैमर् की दुनिया मे भी कदम रख चुकीं हैं और लाइमलाइट मे भी रहती हैं ।
बाकि अब जहाँ तक बात शाहिद कपूर की है तो वो 2 बच्चों के पिता हैं और शायद ही उन्हें इस बात से फर्क पड़े , पर फैन गर्ल होने के नाते उन्हें ये बात बिल्कुल अच्छी लग सकती हैं ।