Vande Bharat : ये अपने जैसी होने वाली पहली घटना नहीं हैं। बीते 24 घंटो में दूसरी बार हुआ हैं जब देश की सम्पत्ति को नुकसान पहुचांया गया हैं। बता दें कि वन्दे भारत ट्रेन जो कि हावडा से चली उस पर पत्थर बरसाए गए।
2 कोच के शीशे भी टूट गए ट्रेन को क्षतिग्रस्त किया गया।इससे पहले ही मालदा में भी ट्रेन पर। पत्थर फेके गए थे। सुचना देने के बाद रेलवे पुलिस की निगरानी में ट्रेन को हरी झंडी दी गई, और ट्रेन वहां से रवाना हुई ।
बता दें कि 2 जनवरी को जब ट्रेन जलपाईगुडी से हावडा के लिए रवाना हुई तब किसी ने ट्रेन पर पत्थर फेके जिससे ट्रेन का दरवाजा क्षतिग्रस्त हुआ और लोग घबरा गए ।
बता दें कि रेलवे कर्मचारी ने कहा कि अभी तक ये नहीं पता चल पाया हैं कि आखिर ट्रेन पर अँधेरे मे पत्थर किसने और क्यों फेके।
चलती ट्रेन पर पत्थर फेकने का आखिर क्या मकसद हो सकता हैं ।लगातार हुई दूसरी ऐसी घटना के बाद वहाँ राजनितिक दलों में एक चहल सी मच गई हैं और इस घटना की जांच के लिए NIA की जांच की माँग भी कर रहें हैं ।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ हैं कि देश की संपत्ति का नुकसान किया गया हो , वो भी बिना किसी मकसद के ।