Pathaan : बेशर्म रंग गाने को रिलीज हुए 3 हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं । पर इस पर राइट और लेफ्ट के बीच में हो रहें विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं । शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली इस फिल्म में अभी तक 2 गाने आ चुके हैं पर इस पर विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा हैं ।
बता दें इतने बवाल पर CBFE को ये भेजा गया हैं जो कि फिल्म की टाइप के आधार पर उन्हें सर्टिफिकेट देती हैं । इस फिल्म पर कहा गया है कि आप इसमें से इतने और ये सीन हटा लीजिये तो फिल्म को ऊ सर्टिफिकेट दिया जायगा । बता दें कि ऐसे विवाद के बाद बहुत सी फिल्मों को ऐसे ही अटकती हुए देखा गया हैं ।
हालांकि इस पर अभी पुष्टि होनी बाकि हैं । बाकी बता दें इस फिल्म में शाहरुख खान रो के एजेंट के किरदार के रूप में नज़र आएँगे ।
उनके फैन्स इस फिल्म को ले कर बहुत ज्यादा ही दिलचस्पी ले रहें हैं और उम्मीद की जा रही हैं कि लोगों को ये फिल्म बहुत पसंद आएगी। होने वाले विवादों पर दीपका और शाहरुख दोनों ने ही अपनी खास दी हैं कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता हैं ।