Snake in Mid Day Meal : Snake in Mid Day Meal : प्रदेश के एक सरकारी स्कूल से लापरवाही वाला मामला सामने आया है, यहाँ मिड डे मिल खाने से 100 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए हैं. सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल बच्चों का इलाज जार है. बच्चो के परिजनों का आरोप है कि स्कूल के मध्याह्न भोजन में मरा हुआ सांप पाया गया (Snake in Mid Day Meal) था. इस वजह से बच्चे बीमार हुए हैं. परिजनों ने प्रशासन से स्कूल प्रबंधन पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.
Snake in Mid Day Meal : दरअसल, ये पूरा मामला बिहार के अररिया, फॉरबिसगंज स्थित फारबिसगंज प्रखंड अमौना मध्य सह हाई स्कूल का है. यहां मिड डे मील में खिचड़ी परोसी गई थी. जिसमें सांप मिलने (Snake in Mid Day Meal) से पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया है. जब यह सांप मिला तब तक 100 से भी ज्यादा बच्चे खाना खा चुके थे. सभी बच्चों का इलाज चल रहा है. फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
अधिकारियों को निगरानी के निर्देश
Snake in Mid Day Meal : घटना की सूचना मिलते ही यहां पहुंचने के तुरंत बाद विभागीय अधिकारी भी सतर्क हो गये हैं. वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को निगरानी करने को कहा गया है. इस घटना के बाद से स्कूल प्रबंधन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है.