नई दिल्ली। भारतीय अंतरिख अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक फिर कीर्तिमान रच दिया है। आज सुबह 9.18 में आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से लघु उग्रह प्रक्षेपण या SSLV D-2 को लांच कर दिया है। यह एक साथ तीन उपग्रहों को कक्ष में स्थापित करेगा। यह अब तक इसरो सबसे छोटा राकेट बताया जा रहा है। एक साथ तीन उपग्रह 450 किलोमीटर के गोलाकार कक्ष में चक्कर लगाएंगे।
जानकारी देते हुए इसरो ने बयान जारी किया है कि नया रॉकेट अपनी 15 मिनट की उड़ान के दौरान तीन उपग्रहों एडर-07, EOS-07, Antaris ‘Janus-1 और SpaceKidz’s AzaadiSAT-2 को 450 किलोमीटर की गोलाकार कक्षा में स्थापित करके अपना मिशन पूरा करेगा।
इसरो ने बताया कि एसएसएलवी-डी2 सुबह नौ बजकर 18 मिनट पर सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पहली उड़ान भर दी है और इसरो का यह सबसे छोटा रॉकेट है, जो तीन उपग्रह 450 किलोमीटर के गोलाकार कक्ष में चक्कर लगाएंगे। इसरो के ये तीन उपग्रह ईओएस-07, अमेरिका की कंपनी अंतारिस जानुस-1 और चेन्नई की अंतरिक्ष स्टार्टअप कंपनी स्पेस किड्ज आजादीसैट-2 के होंगे।