नई दिल्ली। Skin Care Tips : वैसे तो फिटकरी के उपयोग बहुत हैं। उसके साथ ही यह रंग निखारने में भी अव्वल हैं। आइये जाने कुछ घरेलु नुस्खे गर्मियों में अधिकतर लोगों को सनबर्न की समस्या से गुजरना पड़ता हैं। ऐसे में आधा कप पानी में दो चम्मच फिटकरी पाउडर मिलाकर सनबर्न वाली जगह पर लगाएं।इससे राहत मिलेगी।
जुओं से छुटकारा पाने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल करें। फिटकरी पाउडर में पानी और टी-ट्री आईल मिलाकर बालों में लगाएं। बाद में बालों को धो लें। गंदगी के कारण चेहरे पर ब्लैकहेड्स होना आम बात हैं। इसके लिए 1 चम्मच फिटकरी पाउडर में 1 चम्मच ऑलिव ऑइल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे ब्लैकहेड्स दूर होंगे।
फिटकरी का इस्तेमाल करने से बाल लंबे और मजबूत होते हैं। गुनगुने पानी में फिटकरी पाउडर और कंडीशनर को मिलाकर बालों पर लगाएं। बाद में पानी से इसे धो लें। हफ्ते में एक बार ऐसा जरूर करें। कुछ ही हफ़्तों में आपको फर्क दिखाई देने लगेगा।