विश्व पर्यटन दिवस 2020 कोट्स | World Tourism Day Quotes and Slogans in Hindi

World Tourism Day 2020 : पर्यटन दिवस प्रतिवर्ष 27 सितम्बर को मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगो को पर्यटन के प्रति जागरूक फैलाना और संरक्षण करना है. दोस्तों कोरोना महामारी के चलते हमारे जीवन से घूमने फिरने का अहम हिस्सा मानों खो सा गया है.
पर्यटन सिर्फ सुकून देने का माध्यम नहीं है बल्कि किसी भी देश के सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. आज पर्यटन के चलते कई देशों की अर्थव्यवस्था पर्यटन उद्योग के इर्द-गिर्द घूमती है. यूरोपीय देश, तटीय अफ्रीकी देश, पूर्वी एशियाई देश, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया आदि ऐसे देशों में पर्यटन उद्योग से प्राप्त होने वाली आय को अर्थव्यवस्था के कार्यों में लगाया जाता है.
घूमने में जो सुकून है वह किसी और कार्य में नहीं है. दोस्तों इसी सफर और सफ़र से मिलने वाले सुकून और भी अधिक यादगार बनाने के विश्व पर्यटन दिवस 2020 के दिन हम आपके लिए लाए है खास World Tourism Day Quotes और shayari on vishwa paryatan divas हिंदी भाषा में. अनुरोध है कि इसे अपने दोस्तों, परिजनों और ईष्ट मित्रों को आवश्यक रूप से शेयर करें.
shayari on vishwa paryatan divas
Quote 1 : इतनी देर सोने का शौक मत रखा करो दोस्तों
कुछ लव स्टोरी मॉर्निंग वॉक के दौरान शुरू हो जाती हैं…
Quote 2 : कोई नहीं है दुश्मन अपना, फिर भी मैं परेशान हूं
आप ही क्यों दे रहे जख्म इस बात सेे हैरान हूं………..
Quote 3 : एक सुकून की तलाश मेंं ना जानें कितनी बैचेनियां पाली है,
और आप कहते हैं जिंदगी कितने अच्छे से संभाली हैं….
Quote 4 :रखना तू सबर, मिल जाएगी तुझे मंजिल इक दिन
बस जारी रखना तू सफ़र.
World Tourism Day Quotes 2020
दुआ का कोई
रंग नहीं होता …मगर साहेब …
ये रंग ले
आती है …
“खुशी” के लिये बहुत कुछ इकट्ठा करना पड़ता है
ऐसा हम समझते है।किन्तु हकीकत में “खुशी” के लिए बहुत कुछ त्यागना पड़ता हैं,
World Tourism Slogans in hindi 2020
ऐसा “अनुभव”…. कहता है।
आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते पर आप अपनी आदते बदल सकते है और निश्चित रूप से आपकी आदते आपका भविष्य बदल देगी
World Tourism Slogans in hindi 2020
दुख के दस्तावेज़ हो या सुख की वसीयत…
ध्यान से देखोगे तो नीचे मिलेंगे

Quotes on tourism in india
बस इतनी पाकीज़ा रहे
आईना-ए-ज़िंदगी,
जब ख़ुद से मिले नज़र
तो शर्मसार ना हो!
सच्चे लग दिल में उतनी
जगह नहीं बना पाते…….जितने मतलबी और चापलूस
लोग बना लेते है…..!!!……कभी सोचा है?
हमारे रिश्ते का नाम क्या हैं?
दोस्ती, मोहब्बत, जरूरत
ख्वाहिश, जुनून, इश्क
या वो रिश्ता _
🌹
जो आसमां का जमी से हैं
हकीकत का ख्वाब से है
दिन का रात से है,,,,ये कभी एक दूसरे से मिल नहीं पाते,,
लेकिन एक दूसरे के बिना रह भी नहीं सकते,,,,,
हां
ऐसा ही कुछ रिश्ता है मेरा
तुमसे,,,,,,,,,,,
हां सिर्फ ,, मेरा तुमसे है,,,
दिल का , दिल से ,,,दिल मे