Shark Tank India Season 2: शार्क टैंक इंडिया किसने नहीं देखा। कौन ऐसा है जिसने स्टार्ट अप और उनसे जुड़ी इस शो के बारे में नहीं देखा और उनसे प्रोत्साहित नहीं हुए । इस शो के बाद सोशल मिडिया पर मीम की बाढ़ आ गई हो मानो। ये सबको लपेटे में ले ही लेता है।
भले ही “I don’t have expertise in this so i am out” हो या “क्या कर रहा है तू” बोलने वाले अशनीर ग्रोवर ही क्यों ना हो। भारत पे फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने भारतीय बाज़ार में IPO के जरिए सिर्फ आठ मिनट में 2 करोड़ रुपए कमाए थे यहीं नहीं उन्होंने zomato को 100 करोड़। रुपए की रकम जोड़ कर दी थी IPO के लिए । लोग इस बात भूले नहीं भूलते हैं और आज भी ये बात लोगों को हैरान करती है ।
बाकी यहाँ हम आपको बताने वाले हैं कि अशनीर ग्रोवर की एक किताब लॉन्च हुई हैं जो हर स्टार्ट अप या उससे जुड़े लोगों को पढ़नी चाहिए । इस किताब का नाम हैं “दोगलापन”! ये खबर काफ़ी दिनों से चर्चा में हैं ।
ग्रोवर ने अपनी इस किताब में बहुत सी निजी जानकारी शेयर करी हैं जैसे कि IPO के लिए अपनी जेब से सिर्फ 5 करोड़ रूपए और बाकी कोटक बैंक से 10 प्रतिशत के ब्याज पर 95 करोड़ रूपए दिए थे जो कि एक इन्वेस्टर और बिजनस के तौर पर काफी हैरान करने वाली हैं ।
हालांकि इस बड़ी सफलता के बाद उन्होंने 25 लाख रुपए का नुकसान भी हुआ जब कार ट्रेड में उन्होंने अपने पैसे लगाए। उन्होंने कहा कि स्टॉक मार्किट में पोर्टफोलियो बनाना आसन काम नहीं है।