मुंबई । बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम का एक फेमस डायलॉग है- ‘अगर किसी चीज को पूरी शिद्दत के साथ चाहो तो सारी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है.’ यही बात शाहरुख खान के असल जीवन में भी लागू होती है. एक्टर ने हमेशा से सिर्फ गौरी खान को ही चाहा. और आज वो खास घड़ी है जब कपल ने शादी के 30 साल पूरे कर लिए हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अगर किसी जोड़ी को सबसे सफल जोड़ी का टैग दिया जाता है तो उसमें सबसे पहले शाहरुख खान और गौरी खान का नाम आता है. शाहरुख खान ने गौरी से उस समय शादी की थी जब वे इंडस्ट्री में नए आए थे और अपने पांव जमाने की कोशिश कर रहे थे.
Read More : उर्फी जावेद ने पहनी छल्लों से बनी ड्रेस, सब कुछ दिखा आर-पार! हो गई ट्रोलर्स का शिकार
25 अक्टूबर, 2021 को शाहरुख और गौरी की शादी के 30 साल पूरे हो चुके हैं. इन 3 दशकों में हालात बदले, वक्त बदला, मगर दोनों का प्यार हमेशा वैसा का वैसा ही रहा. भले ही आज कपल समस्याओं का सामना कर रहे हैं. भले ही आज कपल इस खास मौके को एंजॉय ना कर पा रहे हों मगर उनके फैंस के लिए ये खास एहसास है और अपने आप में कपल के लिए भी किसी उप्लब्धि से कम नहीं है.
शाहरुख और गौरी खान की बात करें तो जब शाहरुख 18 साल के थे उस समय ही उन्हें गौरी से प्यार हो गया था. गौरी उस समय 14 साल की थीं. दोनों एक दूसरे को जान-पहचान तो गए थे मगर शाहरुख के फिल्मों में करियर बनाने को लेकर पहले गौरी थोड़ा कन्फ्यूज रहती थीं. मगर उन्हें शाहरुख पर भरोसा जरूर था. दोनों के बीच शादी पहले रिश्ते में उतार-चढ़ाव भी आया मगर वो दोनों के बीच के प्यार को कम ना कर सका.
Read More : उर्फी जावेद ने पहनी छल्लों से बनी ड्रेस, सब कुछ दिखा आर-पार! हो गई ट्रोलर्स का शिकार
गौरी खान और शाहरुख खान ने 25 अक्टूबर, 1991 को शादी कर ली. उस समय शाहरुख खान के पास ज्यादा ना तो काम था ना रुपये थे. यहां तक की शादी वाले दिन उन्होंनेजो शूट पहना था उसे उन्होंने अपनी फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन के सेट से रेंट पर लिया था. एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि- ‘जब मेरी शादी हुई मैं उस वक्त बहुत गरीब था. जबकी गौरी भी मिडिल क्लास फैमिली से थी. जैसा की हम सभी करते हैं मैंने भी गौरी से प्रॉमिस किया था कि शादी के बाद मैं उसे पैरिस घुमाने ले जाऊंगा और एफल टावर दिखाऊंगा. मगर ना तो मेरे पास उसे घुमाने के पैसे थे ना तो हवाईजहाज का टिकेट था. मैं उससे बस झूठ बोल रहा था