Bollywood Fact : जब से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी हुई हैं दोनों अक्सर मीडिया पर छाए रहते हैं । दोनों की शादी को एक साल हो गए हैं । मीडिया और सोशल मीडिया ने सबसे ज्यादा जो बात उछाली हैं वो हैं दोनों के बीच का एज गैप । बता दें कि कैटरीना कैफ विक्की कौशल से 5 साल बड़ी हैं ।
कैट 39 साल की हैं और विक्की 34 साल के हैं ।बता दें दोनों ने बहुत धूमधाम से राजस्थान के सवाई माधोपुर सिक्स सेंसेज फोर्ट में शादी की थी । बता दें अभी विक्की कौशल और शहनाज गिल की एक वीडिओ खूब शेयर हो रही हैं । दोनों साथ देखें जा रहें है।
बता दें सलमान से ब्रेकअप के बाद कैटरीना बहुत लंबे वक़्त सदमे में थी और उभर नहीं पाई थी । विक्की कौशल एक महीने के बाद ही जान गए थे कि उन्हें कैट से ही शादी करनी हैं । पर ये फैसला लेने में कैट को थोड़ा लम्बा वक़्त लगा।
हालही में वायरल हो रही वीडिओ में शहनाज ने विक्की से पूछा कि वो “कैरक्टर लेस है या मोर”
इस पर विक्की ने जवाब दिया कि “कैरेक्टर मोर, कैरेक्टर लेस नहीं होना चाहिए” और शहनाज ने कहा कि “मैं देख रही हूँ आप हसबैंड मेटिरियल हो”।