अगर आपके पास भी है ये पुराना 5 रुपए का सिक्का तो आप भी हो सकते हैं लकी और कमा सकते हैं लाखो रुपए। इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। केवल मिनटों में आप लखपति और कोडपती बन सकते हैं।यह 5 रूपये का सिक्का मामूली सिक्का नहीं है। यह काफी रेयर यानी दुर्लभ सिक्का है। इस सिक्के को खाद्य एवं कृषि संघठन के 70वीं वर्षगांठ पर जारी किया गया था। यह सिक्का आपको 8 लाख रूपये दिला सकता है। इसे आप ऑनलाइन नीलामी (Online Auction) के लिए बेच और खरीद सकते हैं।5 रुपए के पुराने सिक्के में सबसे ख़ास उसके पीछे छापा हुआ म,आर्क है जो ख़ास समय और साल पर आरबीआई निकलती हैं। जिसे कलेक्टर्स जमा करने के उद्देश्य से इसे ट्रेड करते हैं।
आप क्विकर (Quikr) जैसे प्लेटफॉर्म पर जाकर वहां सेलर के रूप में रजिस्टर्ड करें।इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें।इसके बाद अपने सिक्के के दोनों तरफ फोटो क्लिक करके अपलोड करें।जैसे ही कोई खरीददार इस सिक्के को देखेगा वह आपसे खुद संपर्क करेगा। अधिक जानकारी के लिये आप क्विकर की वेबसाइट में विजिट कर सकते हैं। यहाँ क्लिक करें
दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।