New Delhi ससुर और बहू का रिश्ता बाप और बेटी का सम्मान होता है लेकिन कई बार इसी रिश्ते को लोग इतना ज्यादा शर्मसार कर देते हैं कि दूसरे पर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है।
महिला ने बताया कि उसके पति उसे 5 साल छोटे हैं जबकि बहू से 12 साल बड़े क्योंकि मैं बेटे को लगता था कि उसकी पत्नी और मर्दों के साथ संबंध बनाती है l
53 साल की पुष्पा (बदला हुआ नाम) को समझ नहीं आ रहा है कि वो अपनी बहू के साथ कैसे पेश आए और पति के साथ कैसे वक्त गुजारे। पति मुझसे 5 साल छोटे हैं,
जबकि बहू से 12 साल बड़े। मेरे बेटे को लगता है कि उसकी पत्नी और वो मेड फॉर इच अदर हैं। इस राज के खुलने से पहले मुझे भी यही लगता था।
लेकिन एक पारिवारिक पार्टी के दौरान जब मेरी बहू ने ज्यादा पी ली थी तो उस दौरान उसने बताया कि वो इस बात को लेकर काफी शर्मिंदा है कि वो ससुर के साथ एक बार सो चुकी है।
जैसे ही ये बात मेरे कान में गई मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई। मैं वहां से रोते हुए घर आ गई। इस दौरान पति ने देख लिया और उसे लगा कि कुछ गलत हुआ है।
वो भी मेरे पीछे-पीछे आ गया। उसने सॉरी बोलते हुए कहा कि वह सिर्फ नशे में धुत वन-नाइट स्टैंड था जो पिछले दो साल पहले हुआ था। हालांकि कुछ वक्त बाद मैंने अपने पति को माफ कर दिया।
क्योंकि मैं इस उम्र में कोई कठोर फैसला नहीं ले सकती थी और उसे अपनी गलती का एहसास था। लेकिन मैं अपने बहू को लेकर परेशान हूं। मुझे लगता है कि उसने मेरे बेटे को धोखा दिया है।
मैं अब मुश्किल से उसकी तरफ देख पाती हूं और नहीं मिलने का बहाना खोजती हूं। मेरा बेटा पूछता रहता है कि क्या गलत है। लेकिन मैं उससे कुछ बता नहीं सकती, क्योंकि सबकुछ तबाह हो जाएगा।
समझ नहीं आ रहा है कि क्या करूं। एक्सपर्ट की राय- वाकई ये काफी गलत हुआ है। उन दोनों ने आपके साथ गलत किया है। आपके पति और बहू दोनों ने आपको धोखा दिया है।
हालांकि पति को एक मौका देकर आपने सही किया। जब आप दोनों ने अच्छी तरह बात कर ली और उसने माना कि यह सिर्फ एक बार हुआ था। आपकी शादी मजबूत है अगर आपको लगता है तो ठीक है।
लेकिन इस तरह की चीजों को स्वीकार करने की आदत कभी मत डालिएगा। रही बात बहू कि तो जिस तरह आपके पति को पछतावा है हो सकता है बहू भी ऐसा ही महसूस कर रही है।
तभी तो उसने कहा कि वो शर्मिंदा है। आपको नहीं लगता कि उसे भी दूसरा मौका मिलना चाहिए। वो आपके बेटे की पत्नी है इसलिए आपके लिए यह मुश्किल होगा।
लेकिन अगर आपका बेटा उससे बहुत प्यार करता है और उसकी गृहस्थी अच्छी चल रही है तो फिर उसे चलने दीजिए। बात सही और गलत की नहीं है अब रिश्ते को बचाने की है।
https://newsmug.in/urfi-javed-share-topless-video-viral-on-social-media-fans-shocked/