नई दिल्ली। Same S*X Marriage : इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल वेट महिला क्रिकेट जगत की बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक मानी जाती है। डेनियल हमेशा ही अपने सोशल प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव रहती है। हाल ही में डेनियल ने एक पोस्ट अपने फॉलोअर्स से के साथ शेयर की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जी हौद से सगाई कर चुकी है और साथ ही में उन्होंने अपने दोनों की तस्वीरें भी शेयर की।
डेनियल की उम्र 31 साल है वही वह जो तस्वीर साझा कर चुकी है उसमें वह अपने पार्टनर को किस करती नजर आ रही है साथ ही उनके हाथों में सगाई की रिंग भी साफ तौर पर दिख रही है. एक बात तो तय है कि दोनों के बीच में बहुत ही प्यार नजर आ रहा है.
कर चुकी हैं विराट को प्रपोज
अब आपको हम उस घटना के बारे में बता देते हैं जिसके बाद इनका नाम विराट कोहली के साथ जुड़ा था और खबरों में आया था. दरअसल यह पूरी घटना है 2014 की जब विराट कोहली को डेनियल ने सबके सामने प्रपोज किया था. वैसे आपको बता दें कि दानियाल का यह प्रपोजल कोई नॉर्मल सा प्रपोजल नहीं था बल्कि उन्होंने डायरेक्ट थी विराट कोहली से शादी के लिए पूछ लिया था.
साथ ही आपको बता दें कि उन्होंने अपना प्रपोजल लाइव तौर पर नहीं किया यानी कि स्टेडियम में है लोगों के सामने नहीं बल्कि क्यों से प्लेटफार्म पर पूरी दुनिया के सामने किया था एक ट्वीट के जरिए जिसमें उन्होंने लिखा था कोहली मैरिज में उस वक्त इस पोस्ट से हलचल मच गई थी.