New Year 2022 : नया साल बस कुछ दिनों मे आने ही वाला हैं। लोग जोरों शोरों से 2023 की तैयारी कर रहें हैं। पर इसी के साथ ही केंद्र ने भी कुछ नियम बदलने के फैसले लिए हैं जो सीधा सीधा सब आम लोगों की ज़िंदगी से जुड़ा हुआ हैं।
अगर आप नए साल की शुरुआत में खुद को एक गाड़ी का तोहफा देना चाहते हैं तो बता दें कि गाड़ियों के रेट बढ़ सकते हैं और आपको 30 हज़ार तक ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं ।
टाटा मोटर्स में कहा है कि 2023 में अपने व्यावसायिक गाड़ियों के पैसे बढ़ाने वाली हैं । यहाँ तक की हौंडा जैसी गाड़ी में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती हैं तो इनके रेट वर्तमान की तुलना में एक हद तक बढ़ने वाले हैं ।
यहीं नहीं लैपटॉप पर भी विंडो 7 और 8 में गूगल क्रॉम की सेवाएं जनवरी के पहले हफ्ते के बाद से बंद कर दी जाएगी ।
यहीं नहीं नए साल पर GST पर भी एक बड़ा प्रभाव पढ़ने वाला हैं । बता दें कि सरकार ने जीएसटी की ई-इन्वॉयसिंग के लिए जरूरी सीमा को 20 करोड़ रुपये से घटाकर पांच करोड़ रुपये कर दी है। नए साल से ये नियम भी लागू होने वाले हैं ।
आखिर में अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो अपने रिवार्ड पॉइंट का यूज़ इसी महीने करने की सलाह हम आपको देंगे क्योंकि नए साल में इससे जुड़े नियम भी बदलने की संभावना बनी हुई हैं ।
नए साल पर बदलने वाले हैं नियम क्रेडिट कार्ड और GST दोनों को ले कर
Previous Articleसेब खाने के फायदे और नुकसान | Seb Ke Fayde Aur Nuksan in Hindi
KAMLESH VERMA
दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।