40 साल की एक महिला का चलती ट्रेन से उतरते हुए पैर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गया। गश्त कर रहे कॉन्स्टेबल ने उसे खींचकर बाहर निकाला और समय रहते जान बचाई। घटना पाली रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
हादसा मंगलवार सुबह पौने 10 बजे पाली रेलवे प्लेटफॉर्म पर हुआ। 40 साल की महिला अपने रिश्तेदार को रानीखेत ट्रेन (15013) में छोड़ने आई थी और ट्रेन में लोकल डिब्बे में चढ़ गई। इस दौरान ट्रेन शुरू हो गई। घबराकर महिला नीचे उतरने लगी। इस दौरान बैलेंस बिगड़ने पर एक पैर प्लेटफॉर्म से नीचे उतर गया। पैर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गया।
महिला को देखकर करीब 10 फीट की दूरी पर गश्त कर रहे RPF के जवान सुनील भागा और महिला को पकड़कर प्लेटफॉर्म पर खींचा। कुछ सेकंड की भी देरी हो जाती तो महिला ट्रेन की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो जाती। घटना के बाद महिला काफी खबरा गई। उसे RPF के ASI भोमाराम मीणा ने पानी पिलाया और सांत्वना दी। उसके बाद महिला घर के लिए निकल गई। महिला ने सिर्फ इतना ही बताया कि वह अपने रिश्तेदार को छोड़ने आई थी। उसके पास प्लेटफॉर्म टिकट था।
RPF के ASI भोमाराम मीणा ने रानीखेत ट्रेन का पाली प्लेटफॉर्म पर आने का समय 9:32 बजे है और जाने का समय 9:37 बजे है। मंगलवार को ट्रेन 9:45 बजे पाली रेलवे प्लेटफॉर्म पर पहुंची और 9:50 पर रवाना हो गई। हादसा पौने दस बजे के करीब हुआ।