नई दिल्ली। कैरेबियाई टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने नेतृत्व में साउथ आफ्रिका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 258 रनों का पहाड़ नुमा लक्ष्य रखा। लेकिन इस बड़े टारगेट को बचाने में नाकाम रही। इस दौरान रोवमैन पॉवेल ने सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह 5 साल के बच्चे को बचाने के चक्कर में बाउंड्री लाइन के बाहर लग रही एलईड़ी लाइट को पार कर गए और उन्हें भयंकर चोट भी लग गई। इसका अंदाजा आप खुद वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।
Table of Contents
Read More : WPL Final 2023 : मुंबई इंडियंस बनी वीमेंस प्रीमियर लीग की पहली चैंपियन, फाइनल में दिल्ली को मिली 7 विकेट से मात, नताली सीवर ने जड़ा अर्धशतक
दरअसल, दूसरी पारी में 258 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरे साउथ अफ्रीका टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉ और रिजा हेंड्रिक्स नेतोबड़तोड़ शुरूआत दिलाई। इस दौरान दोनों ही सलामी बल्लेबाजो ने पावरप्ले में ही 102 रन बना लिए थे। इसी बीच तीसरे ओवर में डी कॉक ने लॉंग ऑफ की तरफ एक जबरदस्त शॉट खेला। जिसका पीछा दौड़कर रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) कर रहे थे। इसी बीच जब गेंद बाउंड्री लाईन के पास पहुंचने वाली थी।
https://twitter.com/IamIsrarHashmi/status/1639994766392713216?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1639994766392713216%7Ctwgr%5E854f049ab5b72d95ab00fd010bf86e6eb4ee9f27%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fvideo%2Frovman-powell-was-injured-trying-to-save-a-5-year-old-boy%2F