Cricket : 30 दिसंबर की सुबह को ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें उनके सर पर चोट आई और पैर में भी चोट आई हैं । क्रिकेट प्रेमी इस खबर को ले कर बहुत दुःखी थे। उनके और उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रहे थे ।
बता दें उन्हें देहरादून के मैक्स में भर्ती कराया गया और उनका इलाज भी वहीं चल रहा था। 5 डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल कर रही थी। इतनी दुआओं के बाद इसका असर भी जल्द ही नज़र आने लगा और कल ही उन्हें icu से नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया हैं । उनकी इस हालत में सुधार देख कर लोगों को थोड़ा सुकून आया और उन्होंने राहत की साँस ली।
अनिल कपूर और अनुपम खेर भी उनके परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने बताया कि ऋषभ की हालत में सुधार हैं।
हालांकि बता दें कि अभी भी उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत आराम करने की जरूरत है । पर परिवार और दोस्तों के आने जाने और मिलने की वजह से वो आराम नहीं कर पा रहें हैं ।
ऐसा उनके परिवार का कहना है कि पंत से मिलने आ रहे लोगों के लिए अभी कोई समय सीमा तय नहीं हैं, हालांकि मैक्स अस्पताल की विजिटिंग टाइम फिक्स हैं ।पर फिलहाल उनसे मिलने आने वालों को रोका नहीं जा रहा हैं ।