Retirement age hike by 5 years [60 to 65 years] : कर्मचारियों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सेवानिवृत्त की आयु सीमा बढ़ाने की मांग पिछले लंबे समय से कर्मचारी संगठन कर रही थी। जिसे लेकर आज बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर सामने आते ही कर्मचारियों के चेहरे पर चमक साफ दिखाई पड़ रही है।
आपको बता दें कि कर्मचारियों की सेवानिवृत्त मांग पर मुहर लग गई है। सेवानिवृत्त की आयु retirement age 60 से अब 65 वर्ष कर दिया गया है। 5 वर्ष की आयु सीमा retirement income बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।
गैर-सरकारी संबद्ध महाविद्यालयों में संकाय सदस्य की सेवानिवृत्त आयु में संशोधन प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया है। रिटायरेमेंट की आयु बढ़ाने प्रस्ताव को पंजाब यूनिवर्सिटी सिंडीकेट ने मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव को केंद्र की मंजूरी मिलने के बाद सेवानिवृत्ति आयु retirement age बढ़कर 65 वर्ष हो जाएगी।
पंजाब यूनिवर्सिटी सिंडीकेट के सेवानिवृत्त आयु retirement age को मंजूरी मिल गई है। मामला पंजाब यूनिवर्सिटी के सीनेट को भेजा जाएगा। सेवानिवृत्त की आयु फाइनल अप्रूवल के बाद इसे फिर से सिंडीकेट और सीनेट के सामने भेजा जाएगा और फिर इसे केंद्र सरकार को भेजना होगा।
यूनिवर्सिटी की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है। वर्तमान में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष है। जिसके बढ़ने के बाद 65 वर्ष हो जाएगी। हालांकि यह अभी आसान नहीं है।