Entertainment : रत्ना पाठक और नसीरुद्दिन् शाह को कौन नहीं जानता। बॉलीवुड और मनोरंजन की दुनिया में उन्होंने बहुत नाम कमाया हैं।
अभिनेता नसीरुद्दिन् शाह आए दिन अपने विचार सार्वजानिक रूप से रखने के लिए खबरों में बने रहते हैं। कभी लोग उनसे सहमत होते हैं और कभी नाराज़गी भी जताते हैं । इस बात अभिनेत्री रत्ना पाठक ने कई बार अपनी राय मीडिया के सामने रखी हैं और हालही में भी उन्होने अपनी राय रखी हैं ।
उन्होंने कहा कि “इंसान को समझदार होना चाहिए डरपोक नहीं । हम आज ऐसे दौर में जी रहें है कि कोई भी किसी भी वक़्त अपना आपा खो सकता हैं और घर पर पत्थर फेक सकता हैं । काम मिलना आज के वक़्त में बहुत मुश्किल हैं । आपको नहीं पता कि कौन इंसान किस बात से डरा हुआ हैं या गुस्से में हैं। तो डर लगना बहुत आम सी बात हैं पर अगर कोई गलत के खिलाफ बोलेगा ही नहीं तो उसे सही कैसे किया जा सकता हैं ।”
उनसे पूछा गया कि आखिर दुनिया कैसे सुधरेगी। उन्होंने जवाब में कहा कि
” दुनिया में इंसान बहुत समझदार हैं। अगर अब तक चीज़ संभाल ली गई हैं तो आगे भी लोग आते रहेंगे। ”
बता दें कि “कच्छ एक्सप्रेस” और कुत्ते दोनों का ट्रेलर आ चुका हैं और लोग बहुत पसंद भी कर रहें है। साथ बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं ।