राखी सावंत का पहला रोजा
दरअसल, राखी सावंत ने शनिवार यानी 25 मार्च 2023 को अपने घर पर इफ्तार पार्टी आयोजित की थी, जहां उनके दोस्तों ने शिरकत की थी. इस दौरान मीडिया भी उनकी इफ्तार पार्टी में पहुंची थी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राखी सावंत अपने दोस्तों के साथ इफ्तार का लुत्फ उठाती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का बुर्का पहना था. राखी सावंत को यूं रोजा रखता देख लोग काफी खुश हो रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं.
राखी सावंत ने इसलिए बदला था अपना धर्म
राखी सावंत के मुताबिक, उन्होंने मई में मैसूर के रहने वाले आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के साथ निकाह किया था, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने इसी साल 2023 में दी थी. राखी का कहना था कि आदिल से उनका निकाह ऑफिशियल है. कोर्ट मैरिज के साथ-साथ एक्ट्रेस ने धर्म बदलकर रीति-रिवाज से निकाह भी किया था. एक्ट्रेस का इस्लाम कबूलने के बाद नाम फातिमा रखा गया था.
कहां हैं राखी सावंत के पति आदिल?
राखी सावंत ने शादी की अनाउंसमेंट करने के कुछ हफ्ते बाद ही आदिल पर मारपीट और धोखाधड़ी का आरोप लगाकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद आदिल को अरेस्ट कर लिया गया था. इसके बाद मैसूर में आदिल के खिलाफ एक ईरानी महिला ने रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई थी. फिलहाल, आदिल मैसूर जेल में बंद हैं.