Raipur Railway Station News: रायपुर रेलवे स्टेशन में पिछले एक सप्ताह से जारी कार्य पूरा कर लिया गया हैं, इसके साथ ही स्टेशन पर ट्रेन सेवा भी बहाल कर दी गई हैं। रेलवे ने इस बारे में जानकारी दी हैं। बताया गया की रायपुर स्टेशन पर मेगा ब्लॉक समाप्त हो गया हैं। अब जो ट्रेने रायपुर से बाहर उरकुरा स्टेनश पर कड़ी की जा रही थी वह वापिस रायपुर स्टेशन आएँगी।
इससे अब उन यात्रियों को बड़ी रहत मिलेगी जो राजधानी से अपनी यात्रा शुरू करते हैं। हालाँकि इस सेवा बहाली के बावजूद ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री खासे परेशान हैं।
Raipur Railway Station News: रेलवे ने बताया हैं की वाल्टियर सेक्शन का दोहरीकरण कार्य पूरा कर लिया गया हैं। इसके अतिरिक्त प्लेटफार्म 7 भी मेन लाइन से जोड़ दिया गया हैं। ट्रेनों को अब रायपुर आउटर में खड़े करने की जरूरत नहीं रहेगी।
बता दें कि सात दिनों के मेगा ब्लाक के चलते 36 ट्रेनें रद कर दी गई थी और 15 से अधिक ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही थी। रायपुर आने वाले कुछ गाड़ियों का उरकुरा तो कुछ गाड़ियों का सरोना स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया था। लेकिन यहां भी यात्रियों को पेरशानी का सामना करना पड़ा।