Maharashtra IT Raid: आज तक आपने फिल्मों में तो राहुल वेडस अंजलि की कहानी और किरदार सुने व देखें होंगे। किसने सोचा होगा कि ये किरदार कभी कोड बनकर देश के लिए 400 करोड़ का काला धन निकालने में अहम भुमिका निभाएंगे। आपको बता दें कि हाल ही में आयकर विभाग (Income Tax raid Jalna) के करीब 400 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने 100 गाड़ियों में एक साथ पहुंचकर कारोबारी के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। फिल्मी स्टाइल में डाली गई इस रेड में क्या कुछ हुआ आइए विस्तार से बतातें हैं…
फिल्मी स्टाइल में हुई इस रेड में करोड़ों रुपयों की अघोषित, अवैध और बेनामी संपत्ति यानी देश के अंदर छिपी ब्लैक मनी (Black money) को बाहर निकाला। बात की जाए पिछले कुछ समय की तो अघोषित, अवैध और बेनामी संपत्ति यानि ब्लैक मनी को पकड़ने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT Department) के लिए ये साल अबतक काफी कामयाबी भरा रहा है। हाल ही में हुई एक बड़ी कार्रवाई की बात करें तो आयकर विभाग (IT Department) द्वारा महाराष्ट्र (Maharashtra) के जालना में 3 अगस्त को एक उद्योगपति के ठिकानों पर हुई छापेमारी (Jalna raid) में 58 करोड़ रुपये की नकदी (Cash) और 32 किलो सोने (Gold) समेत, कुल 390 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति जब्त की है।
Rahul weds Anjali : 390 करोड़ की रेड के स्टिकर वाली 100 गाड़ियों ने छान निकाला करीबन 400 करोड़ का काला धन
Table of Contents
रेड में लगी 400 की टीम (400 Teams for IT Raid in Jalna)
it raids today: आपको बता दें कि ये कारोबारी काफी समय से आयकर विभाग (Income Tax Department) के राडार पर था। पुख्ता सूचना के बाद आयकर विभाग (IT Department) के करीब 400 अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस कारोबारी के कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था। आईटी विभाग (IT Department) के अधिकारियों ने इस स्टील कारोबारी के साथ उनकी कंपनियों और घरों पर छापेमारी की थी। इस रेड में कई सारे अहम दस्तावेज, 32 किलो सोना और 58 करोड़ रुपये की नकद धनराशि मिली है।
फिल्मी अंदाज में छापेमारी (IT Raid In Filmy Style)
Income Tax raid in Maharashtra: आयकर विभाग की टीम ने इस कार्रवाई में टीम ने कुल 390 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति जब्त की है। सूत्रों के मुताबिक 3 अगस्त की सुबह आयकर विभाग की 100 से अधिक गाड़ियां जालना में दाखिल हुईं। इन गाड़ियों पर विवाह समारोह के स्टीकर लगे थे। इन गाड़ियों पर ‘राहुल वेड्स अंजलि’ के स्टिकर लगे थे। सैकड़ों की संख्या में आई इन गाड़ियों के भीतर 400 से अधिक आयकर अधिकारी और कर्मचारी थे। गाड़ियों का इतना बड़ा काफिले को देख पहले तो जालना के निवासियों को कुछ समझ नहीं आया। लोगों को ऐसा लगा कि ये गाडियां किसी शादी समारोह के लिए आई होंगी।
लेकिन सावन के महीने में शादी की बात कुछ लोगों को इतनी अटपटी लगी कि उनके गले नहीं उतरी। हालांकि कुछ ही देर बाद सबको ये पता चल गया कि इन गाड़ियों में सवार होकर आए लोग इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT Department) यानी IT के वो अधिकारी और कर्मचारी हैं जो पूरे दलबल यानी बाकायदा फोर्स का इंतजाम भी साथ करके आए थे। यानी यह मेहमान शादी समारोह में नहीं बल्कि शहर के इस स्टील कारोबारी के घर और अन्य ठिकानों पर रेड डालने के लिए आए थे।
Rahul weds Anjali : 390 करोड़ की रेड के स्टिकर वाली 100 गाड़ियों ने छान निकाला करीबन 400 करोड़ का काला धन
एजेंसियों को लगातार कामयाबी
इस साल करोड़ों रुपयों की बरामदगी की शुरुआत यूपी (UP) के इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के कन्नौज और कानपुर स्थित ठिकानों से हुई जिसके बाद इन सरकारी एजेंसियों के शिकंजे में कई और बड़े लोग लगातार फंसते चले गए। आईटी रेड (IT raid) की कार्रवाई आगे इलेक्ट्रानिक सिटी नोएडा (Noida) से होते हुए देश के अन्य प्रदेशों तक हुई। कुछ और बड़ी बरामदगी की बात करें तो आईटी (IT) और ईडी (ED) की टीम आगे कोलकाता में पहुंची जहां पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) कैबिनेट के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी (Parth Chaterjee) और पार्थ की करीबी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukharjee) के ठिकानों पर शिक्षक भर्ती घोटाला के सिलसिले में डाली गई रेड के दौरान 55 करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति रिकवर हुई। इसके कुछ दिनों बाद चेन्नई (Chennai IT Raid) समेत दक्षिण भारत के कई शहरों में एक साथ कई फिल्म निर्माताओं, फाइनेंसरों और डिस्ट्रीब्यूटर्स पर शिकंजा कसा गया। अब ये जांच महाराष्ट्र (Maharashtra) पहुंची है जहां एक कारोबारी के घर से मिले भारी कैश को गिनने के लिए मशीनें मंगानी पड़ी।