Bharat Jodo Yatra : राहुल गाँधी पैदल भारत जोड़ो यात्रा पर हैं । बता दें बुधवार को हरियाणा पहुँच गए हैं । अभी तक बता दें उन्होंने 2500 किलोमोटर की पैदल यात्रा पूरी कर चुके हैं । बता दें स्टेज पर नेता ने जब सेल्फी के लिए राहुल गाँधी का हाथ पकड़ा तो उन्होंने गुस्से में हाथ झटक दिया।
जिस वजह से इनकी वीडिओ बहुत वायरल हो रही हैं । लोग राहुल गाँधी की आलोचना भी कर रहें हैं । बता दें नेता को अपना फोन लेने मे बहुत मेहनत लगी ।
इस स्टेज से राहुल बोले कि “मुझे ख़ुशी है कि राजस्थान के सारे नेता मेरे साथ 15 किलोमीटर चलने वाले है।
उन्होंने ने कहा कि मेरा मानना हैं कि महीने में एक दिन पैदल घूमना चाहिए और लोगों से मिलना चाहिए , धक्के खाना चाहिए , गिरना चाहिए , घुटने छिलने चाहिए। ”
उन्होंने कहा कि लोग घंटो भाषण देते हैं पर मैं सिर्फ 15 मिनट बोलूंगा और सिर्फ नेता सोचते हैं कि उन्हें जनता को सुनने की जरूरत नहीं है! कहते है लोग रोज़ मैराथन करते है पर थकते नहीं हैं ।
बता दें कि अब राहुल गाँधी गुडगांव और नूह आने वाले हैं । उन्होंने ये भी कहा जब लोग नफ़रत फैलते है तो आप और हम जैसे लोग मोहब्बत भी बांटते हैं ।