उन्हेल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. कल्पेश दायमा शराब के नशे में धूत मिले

शराब के नशे में सोते डॉ. दायमा.
उन्हेल. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. कल्पेश दायमा गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे शराब के नशे में धूत पाएं गए. प्रभारी केंद्र के एक अलग कमरे में सो रहे थे, कि नागदा बीएमओ डॉ. कमल सोलंकी, तहसीलदार मनोहर वर्मा केंद्र पर पहुंच गए.

मिली जानकारी अनुसार नागदा एसडीएम पुरुषोत्म कुमार के निर्देश पर दोनों अफसर केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
तहसीलदार वर्मा ने पंचनामा बनाया. डॉ. दायमा नशे की बात स्वीकार की है. सारे स्टाफ के हस्ताक्षर करवाकर चिकित्सक का ब्लड सैंपल लिया गया है.
डॉ. सोलंकी के अनुसार ब्लड सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. रिपोर्ट इंदौर टेस्ट के लिए भेजी गई है.
