Cricket News : 31 तारीख की सुबह ऋषभ पंत के एक्सीडेंट ने सबको हिला कर रख दिया । उनकी हालात गंभीर थी बता दें उनकी कार डिवाइडर में जा कर टकरा गई और कार मे आग लग गई । बता दें कि उन्हें उत्तराखंड के देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं ।
इस हादसे में उनके सर और पैर पर चोट आई हैं । फिलहाल वो खतरे से बाहर है उन्हें नोर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। बता दें 5 डॉक्टर उनकी देख रेख मे लगे हुए हैं और लगातार उनकी हालत में सुधार आने लगा हैं। बता दें कि पैर के लिगामेंट के इलाज के विदेश भेजे जाने पर फैसला बीसीसीआई को ही लेना हैं ।
साथ ही तस्वीरें देख कर उस हादसे का अंदाजा लगाया जा सकता है । उन्हें बचाने वाले ने बताया कि कैसे उन्हें बाल बाल बचाया। उन्हें नहीं पता था कि वो किसे बचा रहें हैं वो कोई क्रिकेटर हैं ये उन्हे बहुत बाद में पता चली।
क्रिकेट एक ऐसा गेम है जिसे भारत हो या पाकिस्तान या फिर और भी कोई देश चाहने वालों की कमी नहीं है। बता दें इस एक्सीडेंट पर उर्वशी रौतेला का ने भी ट्वीट कर के उनके लिए दुआएं की और ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की कामना भी की ।