चीन के साथ तनाव की स्तिथि बनी हुई हैं उसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी का मेघालय और त्रिपुरा दौरे के अपने आप में बहुत अहम माना जा रहा हैं । बता दें कि परियोजनाएं कृषि, सड़क, आवास, दूरसंचार, आईटी और पर्यटन के तहत 6800 करोड़ की लागत की परियोजना का उद्दघाटन किया हैं ।
बता दें कि नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह और सभी 7 पूर्वी राज्य के मुख्यमंत्री भी इस दौरे पर उनके साथ रहें। जो शिलांग आयोजित पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में भागीदार बनें।
बता दें कि मेघालय से अरूणाचल की दुरी 20 घंटे की हैं और वहाँ से त्रिपुरा 30 घंटे की दुरी पर । बता दें कि कुछ वक़्त से चीन भारत के तवांग पर अपनी नजर बनाए हुए हैं जिस वजह से भारतीय सैनिको और चीनी सेना में झडप भी हुई हैं ।
बता दें कि इस झडप और मोदी के दौरे के बीच सिर्फ 9 दिन का फासला हैं इसलिए भी इस दौरे को बहुत अहम माना जा रहा हैं । साथ ही ये हम सब जानते हैं कि पूर्वोत्तर के सभी राज्य अपने आप में खूबसूरती की मिसाल हैं, और यही वजह हैं कि इससे पहले भी चीन ऐसी हरकत कर चुका है जिसकी वजह से डोकलाम विवाद उठा था।