Parle G : अगर आप 90 के दशक के बच्चे है तो पार्ले जी के साथ आपकी भी बहुत् सी यादें होंगी बेशक । उम्र बढ़ने के साथ भले ही बिस्किट का साइज कम हुआ हो पर टेस्ट में कोई फर्क नहीं आया । लोग सुबह दूध , चाय या पानी किसी के साथ भी पार्ले जी को खाने से कभी नहीं कतराय। पैकिंग भी ज्यो के त्यों रही ।
लोग पार्ले जी की मिसाल देते रहें हैं हमेशा से। पर हालही में अपने ट्विटर अकाउंट से पार्ले जी ने नए फ्लेवर आने की जानकारी लोगों को दी हैं । guys new पार्ले जी just dropped के साथ एक फोटो शेयर की । जिसमें रंग रूप और टेस्ट सबके बदले जाने की बात हैं कुछ नहीं बदला तो वो लड़की जो पुराने पैकट पर थी ।
नए आने वाले पैकट में ओट्स और बेरीज की फोटो हैं जो बदले हुए फ्लेवर की जानकारी देता हैं ।
इसके बाद लोग ना सिर्फ भावुक हुए बल्कि कुछ लोगों ने पार्ले जी को पार्ले ओ के नाम से पुकारा ।
लोगों का कहना हैं कि हम् हमेशा से वो पुराने पार्ले जी खाने के आदि है, ये नया पैकेट देख कर इसे एक्सेप्ट करने में वक़्त लगेगा । साथ ही टेस्ट पर भी लोगों ने बातें शुरू कर दी हैं ।