Entertainment Desk : 4 जनवरी की सुबह सुबह BSSC तैयारी करने वालों पर हुई लाठी चार्ज की वजह पेपर का लीक होना हैं । बता दें कि बहुत पेपर लीक होने की वजह से उम्मीदवारों ने पेपर रद्द करने की माँग की और उसके विरोध मे पुलिस ने उन्हें भगा भगा मारा।
23 दिसम्बर को BSSC की एंट्री लेवल की परीक्षा का पेपर लीक हो गया उसके विरोध में उम्मीदवारों ने परीक्षा को पूरी तरह से रद्द करने की माँग कर रहें है।
बता दें ये मामला हैं बिहार का जहाँ ये सब हुआ ।
बता दें कि 38 जिलों मे 528 केन्द्रो पर हुई इस परीक्षा में 23 और 24 को परीक्षा कराई गई थी । जिसका पेपर लीक हो गया था।
लोग इस परीक्षा की तैयारी सालो से करते हैं और हज़ारों की संख्या में इस परीक्षा मे बैठते हैं, पर भ्रष्टाचार उस दीमक की तरह हैं जो सारी मेहनत को खा जाते हैं।
बता दें खबर है कि दूसरी और तीसरी शिफ्ट के पेपर लीक हो गए जिसकी शिकायत दर्ज की गई । कुछ परीक्षा केन्द्रो में इस बात को ले कर काफी बवाल हुआ लोगों ने पुलिस स्टेशन के बाहर धरने और विरोध प्रदर्शन किए । जिसकी जवाबदेही में उन पर लाठी चार्ज किया गया।