नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social media platform)ट्विटर के सहसंस्थापक (Twitter co-founder)और सीईओ जैक डोर्सी (CEO Jack Dorsey)ने डिजिटल यादगार के रूप में सहेजने के लिए पहली बार अपने एक 15 साल पुराने ट्वीट की नीलामी (15 Year Old Tweet Auction)की है। यह पहला अवसर है जब ट्विटर पर किसी ट्वीट की नीलामी की गई। ट्विटर को-फाउंडर और सीईओ जैक डोर्सी ((CEO Jack Dorsey)के पांच शब्दों का एक ट्वीट नीलाम हो रहा है.
इस ट्वीट को खरीदने के लिए 18.2 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई जा चुकी है. असल में डोर्सी की ओर से ट्विटर पर किया गया यह पहला पोस्ट था. 21 मार्च 2006 को किए गए इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि वे अपने ट्विटर अकाउंट को तैयार कर रहे हैं (just setting up my twttr).
ट्वीट्स बेचने वाली एक वेबसाइट https://v.cent.co/ के जरिए डोर्सी के ट्वीट की नीलामी हो रही है. इसे खरीदने वाले शख्स को डोर्सी के ऑटोग्राफ के साथ ट्वीट का सर्टिफिकेट दिया जाएगा. रविवार की सुबह तक डोर्सी के ट्वीट की सबसे अधिक बोली 18.2 करोड़ रुपये लगाई गई है. मलेशिया की एक कंपनी Bridge Oracle के सीईओ सीना इस्तवी ने डोर्सी के ट्वीट के लिए इतनी बड़ी रकम की पेशकश की है. इससे पहले एक अन्य व्यक्ति ने ट्वीट के लिए 14.6 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी.
READ MORE:क्या आपने 10 लाख रुपए का नोट देखा है, अब यहां जारी हुआ 10 लाख का नोट, अगले हफ्ते 2 लाख और 5 लाख के नोट होंगे जारी
डोर्सी के पहले ट्वीट को खरीदने का मतलब है कि खरीदार के पास उस ट्वीट का डिजिटल सर्टिफिकेट होगा. हाल के वक्त में वर्चुअल सामग्रियों की खरीद-बिक्री का चलन बढ़ा है. कुछ दिन पहले 10 सेकंड के एक वीडियो क्लिप की बिक्री 48.2 करोड़ रुपये में हुई थी.
वहीं, डोर्सी के ट्वीट की बिक्री के बावजूद, यह ट्वीट आम लोगों के लिए सोशल मीडिया पर मौजूद रहेगा. यह डोर्सी और ट्विटर पर निर्भर करेगा कि वे कब तक इस ट्वीट को ऑनलाइन मौजूद रखना चाहते हैं.