सर्दियों में चाहिये मुलायम और निखरी त्वचा तो घर पर ऐसे बनाएं मॉइश्चराइजर
उज्जैन जिले के महिदपुर में घर खुदाई के दौरान मिला खजाना

खजाने की जांच करते एसडीएम आरपी वर्मा.
Old treasure found during digging house in Mahidpur of Ujjain district
उज्जैन. जिले की महिदपुर तहसील में 100 साल पुराने मकान की खुदाई के दौरान आभूषणों (gold and silver coins) से भरे तीन घड़े मिले है. जिसमें 18वीं शताब्दी के मुगलकालीन सिक्के समेत कीमती आभूषण है.
महिदपुर एसडीएम आरपी वर्मा के अनुसार घाटी मोहल्ला निवासी सुरेंद्र दुबे और विजेंद्र दुबे के 100 साल पुराने मकान में खुदाई का काम चल रहा था. मजदूरों को खुदाई करते समय तीन पात्र मिले.
सूचना के बाद मौके पर उज्जैन पुरातत्व विभाग की टीम पहुंची. आभूषणों को राजस्व विभाग ने कब्जे में लिया है. प्राचीन सिक्कों को पुरातत्व विभाग अपने साथ संग्रहालय में संरक्षित करेंगी. घड़े कितने पुराने है, इसकी जांच की जा रही है.
