नोरा फतेही को आज कौन नहीं जनता ग्लैमर् की दूनिया में उनका नाम सब के मुँह पर रहता हैं । बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली नोरा को बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ा, उनका सफर कभी भी आसान नहीं रहा है । “दिलबर” गाने से नोरा लोगों के मन पर छा गई हैं ।
नोरा ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि अपने डांस की वजह से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खिंचती हैं । बॉलीवुड में कदम रखने के बाद उन्हें अच्छी शोहरत मिली हैं। यहीं नहीं वो “डांस दीवाने” जूनियर में जज के तौर पर भी अपनी छाप लोगों में छोड़ चुकी है।
डांस दीवाने के सेट पर नीतू कपूर के साथ ” प्रेग्नेंसी के बारे में बात कर रहे थे, इस बीच में नोरा बार बार अपने आप को देख रही थी।”और शूट के दौरान उन्हें बताना पड़ा कि वो प्रेग्नेंट नहीं है । इस बात पर मर्जी ने जवाब दिया ” पूरी दुनिया को बताने के लिए शुक्रिया ”
ये सेट की विडिओ वायरल हो रही हैं लोगों ने काफी पसंद किया हैं । नोरा अभी शादी सुदा नहीं हैं इसलिए भी ये विडीओ वायरल हो रही हैं ।