Nirahua Amrapali Dubey Hot Video: दिनेश लाल निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी बेहद हिट है। इन दोनों को साथ में देखना लोग बहुत पसंद करते हैं, दोनों के बीच की केमिस्ट्री भी लाजवाब है। आम्रपाली दुबे की खूबसूरती और अदाओं की दीवानगी जगजाहिर है। निरहुआ और आम्रपाली ने मिलकर साथ में बहुत काम किया है, आए दिन इनके वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल होते रहते हैं। अब इन दोनों का साथ में एक डांस वीडियो खूब चल रहा है जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं और तारीफ भी।
वायरल हो रहा है डांस वीडियो मोकामा जीरो किलोमीटर फिल्म का है। गाने का नाम है राजा जान मारे। इस गाने में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल निरहुआ साथ में मिलकर थिरक रहे हैं। निरहुआ जहां नीले रंग की शर्ट पहने हुए हैं तो वही आम्रपाली नीली साड़ी में लाजवाब नजर आ रही है वही जैसे-जैसे गाना आगे बढ़ता है दोनों की केमस्ट्री भी और ज्यादा बेहतर होती जाती है। वीडियो में आगे दोनों के कपड़ों का रंग भी बदलता है और स्टाइल भी। निरहुआ जहां काले शर्ट में नजर आने लगते हैं तो वहीं आम्रपाली दुबे ब्लैक साड़ी में बेहद ही आकर्षक लगती है। एक बार उन पर नजर चली जाए तो आंख वहीं ठहर जाती है और उन को निहारने में कब वक़्त निकल जाता है पता ही नहीं चलता।
इस गाने को आए हुए 5 साल बीत चुके हैं पर आज भी इसकी लोकप्रियता बढ़ते जा रही है। आलम यह है कि 27 मिलियन से ज्यादा लोग इस गाने को देख चुके हैं और लगातार शेयर भी कर रहे हैं। 50,000 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। आप भी जब इस वीडियो को देखेंगे तो आम्रपाली दुबे की खूबसूरती में खो जाएंगे और दिनेश लाल निरहुआ के डांस मूव्स को भी खूब पसंद करेंगे। देखिए इस वायरल डांस वीडियो को और इंजॉय करिए दोनों की शानदार जोड़ी, जो कि आपके दिल में जगह बना लेगी।