नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ ‘निरहुआ’ (Nirahua) इस समय किसी न किसी एक्ट्रेस के संग रोमांस करते हुए दिख रहे हैं। निरहुआ कभी मोनालिसा तो कभी अंजना सिंह सिंह ठुमके और प्यार करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में निरहुआ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें निरहुआ अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) संग नहीं बल्कि संचिता बनर्जी संग रोमांस और उनके साथ जबरदस्ती प्यार करते हुए दिख रहे हैं।
Read More : Nirahua को रिझाने के लिए Anjana singh ने उतार फेके अपने कपडे, मचा हड़कंप
वैसे तो भोजपुरी इंडस्टी में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। इस वीडियो को देखने के बाद भूचाल मच गया है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि निरहुआ एक्ट्रेस संचिता को जबरदस्ती 11 बार किस करते हैं और वो भी सबके सामने। इस नजारा को देखने के बाद निरहुआ के फैंस में खलबली मच गई है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि निरहुआ, संचिता बनर्जी (sanchita banerjee Video) को जबरन खुलेआम एक बार नहीं बल्कि 11 बार उनका चुम्मा लेते हैं। निरहुआ की इस हरकत को देखने के बाद संचिता को बहुत ही ज्यादा गुस्सा आ जाता है। एक्ट्रेस निरहुआ से परेशान हो जाती हैं और अपनी छुड़ाने के लिए इधर से भागती हुईं दिखाई दे रही हैं। जबकि, संचिता बनर्जी के दोस्त उन्हें निरहुआ से बचाने की कोशिश भी करते हैं। लेकिन निरहुआ की तो बात ही अलग है उन्हें कोई खेल में पछाड़ नहीं सकता है।