हम बात कर रहे हैं गाना ‘सुहाग वाली रतिया पूरा करब राजा’ (Jiyan karba Ae Raja) जिसमें अंजना सिंह का काफी बोल्ड अंदाज देखने को मिला है। ये गाना करीब पांच साल पहले रिलीज हुआ था, लेकिन सोशल मीडिया पर एक बार फिर से तहलका मचाये हुए है।
सॉन्ग में अंजना सिंह टॉवल लपेटकर डांस करती हुईं दिख रही हैं। गाने की शुरुआत में अंजना सिंह सबसे पहले साड़ी में नजर आती हैं, फिर इसके बाद सिल्क की नाईटी पहनकर निरहुआ को रिझाने की कोशिश करती हैं। इसके बाद अंजना तौलिया निकालकर पहन लेती हैं। एक्ट्रेस की बोल्डनेस को देखने के बाद निरहुआ फिसल जाते हैं। निरहुआ का गाना ‘ हाग वाली रतिया करब राजा गाना भोजपुरी फिल्म ‘हथकड़ी’ का है।
आपको बता दें कि इस गाने को खेसारी लाल यादव, इंदु सोनाली और कल्पना ने आवाज दी है। फिल्म में खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव, निरहुआ, अंजना सिंह अहम भूमिका निभाते हुए नजर आये हैं। निरहुआ के इस गाने को Wave Music Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।