मनोरंजन डेस्क । टीवी सीरियल अनुपमा ( tv serial anupama ) में अनुज की बहन मालविका की एंट्री से अनुज ( Anuj from Malavika’s entry ) और अनुपमा की जिंदगी में ( A lot in Anupama’s life ) बहुत कुछ बदलने वाला है। अनुज, अनुपमा के साथ सच्चाई साझा ( Don’t share the truth with Anuj, Anupama ) ना शेयर करने और मालविका के बारे में उससे छुपाने ( hide from him about malvika ) के लिए बोझ महसूस करता है। इसीलिए अनुज उससे माफी ( Anuj apologizes to him ) मांगता है। यहां अनुपमा की गोद में अनुज ( Anuj crying in Anupama’s lap ) रोता हुआ नजर आएगा। इस तरह से सीरियल अनुपमा में एक बड़ा इमोशनल ( A big emotional in serial Anupama ) मूमेंट देखने को मिलेगा। लेकिन अब जल्द मालविका दोनों ( Malavika of both) के बीच में आने वाली है। साथ ही उधर वनराज का मालविका को लेकर प्लान ( Vanraj’s plan for Malvika ) सामने आएगा। जानें जल्द सीरियल में आने वाले 3 बड़े ट्विस्ट के बारे में…
READ MORE : Sariya Cement Price : सरिया-सीमेंट लेटेस्ट रेट जाने, घर बनाना हुआ और भी आसान सस्ता हुआ
अनुपमा की कहानी में अब मालविका का अतीत सामने आने वाला है। दरअसल, मालविका के माता-पिता की एक कार एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी। इस एक्सीडेंट के समय मालविका कार में मौजूद थीं। दुर्भाग्य से, इस दुर्घटना का आरोप मालविका पर लगा था। इसीलिए वो आज भी ट्रैफिक, रोड और रात में ट्रेवल से बहुत डरती है। हालांकि अनुज और जीके ने मालविका को नया जीवन दिया। अब मालविका को डर है कि अगर अनुपमा के सामने सच आएगा तो वह अनुज से उसे दूर कर देगी। इस वजह से मालविका नहीं चाहती कि अनुपमा किसी भी दिन उसका पास्ट जानें और उसे उसके भाई से अलग करे। क्या होगा जब अनुपमा को पता चलेगी 10 साल पुराना सच्चाई?