प्राइवेट जेट और फरारी से भी महंगा है नीता अंबानी का फोन, कीमत जान आपको भी लगेगा 440 वाल्ट का झटका। भारत में रईसों की लिस्ट में मुकेश अंबानी से आगे हैं, मुकेश अंबानी एक बिजनेस टाईकून हैं और देश भर में उनके तमाम बिजनेस हैं। मुकेश अंबानी की तरह ही उनकी वाइफ नीता अंबानी भी लग्जरी आइटम्स की शौक़ीन हैं और उनके लग्जरी कलेक्शन में भी कारें, घर और जेट प्लेन्स जैसी चीजें शामिल हैं, हालांकि इन चीजों में एक स्मार्टफोन भी है जो काफी महंगा है। अगर आपको इसके कीमत बारे में कोई अंदाजा नहीं है तो आज हम आपको विस्तार से इस बारे में बताने जा रहे हैं।
दुनिया का सबसे महंगा फोन माना जाता है
आज हम आपको जिस फोन के बारे में बताने वाले हैं उसे दुनिया का सबसे महंगा फोन माना जाता है और इसको खरीदना आम लोगों के बस की बात नहीं है। कोई करोड़पति आदमी भी होगा तो इस फोन को नहीं खरीद पाएगा। आपको बता दें कि इसे दुनिया के 5 सबसे महंगे फोन में शामिल किया गया है। इस फोन का नाम फॉल्कन सुपरनोवा आईफोन 6 पिंक डायमंड है। ये फोन असल में कस्टमाइज्ड वर्जन है जिसे Falcon Supernova ने iPhone 6 को लेकर तैयार किया है। ये वही आईफोन 6 है जिसे 2004 में उतारा गया था और ये काफी लोकप्रिय रहा था।
प्राइवेट जेट और फरारी से भी महंगा है नीता अंबानी का फोन, कीमत जान आपको भी लगेगा 440 वाल्ट का झटका
कीमत जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान
प्राइवेट जेट और फरारी से भी महंगा है नीता अंबानी का फोन, कीमत जान आपको भी लगेगा 440 वाल्ट का झटका। इस फोन को दुनिया का सबसे महंगा फोन इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि इसमें एक पिंक कलर का डायमंड लगाया गया है जो कि बेहद कीमती है। इस पिंक कलर के डायमंड की कीमत 395 करोड़ रुपए है। जब तक आप 395 करोड रुपए नहीं देंगे तब तक यह फोन नहीं खरीद सकते हैं। इस फोन के चारों तरफ 24 कैरेट गोल्ड का पर चढ़ाया गया है जो कि इसे काफी महंगा बनाता है। इसके पिंक कलर के डायमंड की कीमत 395 करोड रुपए है जिसे खरीदना आम लोगों के बस की बात तो नहीं है।