नीना गुप्ता ने अपनी जिंदगी मे बहुत संघर्ष देखें हैं। इस बात से सब वाक़िफ हैं। जिंदगी के इस पड़ाव पर अभिनेत्री नीना गुप्ता ने जो वापसी की है वो किसी जादू से कम नहीं हैं । फिल्मों में उनका किरादार लोगों के मन में छपने लगा हैं।
लेकिन एक ऐसा दौर भी था जब इंडस्ट्री के लोग उनसे सीधे मुँह बात तक नहीं करते थे। इतना ही नहीं उनके को स्टार्स के सामने डायरेक्टर ने उनसे गाली दे कर भी बात की हुई है। काम की कमी और जिंदगी का डाउनफॉल उन्होंने बहुत करीब से मजबूत रहते हुए देखा हैं। इन सब के बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुल के बात की।
उन्होंने बताया कि “कैसे बॉलीवुड को बदलते हुए देखा है।
बदलाव हर प्रकार के हुए पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों हुए। कुछ बदलाव पर उन्हें अफ़सोस भी होता हैं पर कलाकार होने के नाते वो कुछ बदलाव के लिए वक़्त और लोगों को शुक्रिया भी कहती हैं।
उन्होंने बताया कि वो एक फिल्म कर रहीं थी जिसमें उनके कुछ ही डायलॉग थे, पर उसे फिल्म में से काट दिया गया। जब वो बाद में डायरेक्टर से मिली और बात की तो उन्होंने जूही चावला और विनोद खन्ना सामने मुझे गंदी गालियां दी, जिसकी वजह से मैं रोने लगी । उस वक़्त मैं टूट गई थी ।
पर “जाने भी दो यारों” से लेकर “बधाई हो” तक में लीड रोल मिलने में उन्हें बहुत वक़्त लग गया । उनकी उम्र 60 साल की थी जब उन्हें लीड रोल दिया गया ऐसे उनकी बेटी मसाबा ने कहा था।