नागदा। किराना व्यापारी महिला मंडल सदस्यों ने बुधवार दोपहर को समारोह का आयोजन किया।इस दौरान कोरोनाफाइटर नायब तहसीलदार अन्नू जैन का अभिनंदन किया गया। सम्मान लॉकडाउन की अवधि में कोरोना काल में बहुमूल्य योगदान देने के लिए किया गया है।
ग्रेसिम उद्योग ने ठेका श्रमिकों को काम पर नहीं बुलाया तो कांग्रेस करेगी आंदोलन
कार्यक्रम में किराना व्यापारी संगठन अध्यक्ष उर्वशी राठौर को राठौर समाज की जीवनसाथी प्रकोष्ठ की नागदा खाचरोद तहसील संयोजक बनने पर उनका स्वागत किया गया। अतिथि किराना व्यापारी संरक्षक मनोज राठी, किराना व्यापारी अध्यक्ष किशोर सेठिया रहे।
इस मौके पर प्रीति पोरवाल, मधुबाला भारद्वाज, जागृति राठौर, नीता सेठिया, विरल गुर्जर, वंदना पोरवाल, सीमा पोरवाल, संगीता सेठिया, मोनिका सोलंकी, बाला राठौर, वंदना कुशवाहा, पिंकी पोरवाल, सोनाली गुर्जर, शीतल पोरवाल, सीमा पोरवाल, रीना राठौर, संगीता राठौर, रितु राठौर आदि मौजूद थी।
