पुराना बस स्टैंड पर सांकेतिक धरना देते बजरंग दल व विहिप सदस्य।
नागदा.अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में विश्व हिंदु परिषद् प्रत्येक हिंदु से सहयोग के लिए घर-घर दस्तक देगा। इस आयोजन में विहिप ले साथ संघ के अनुसांगिक संगतनो साथ ही समवैचारिक राजनीतिक संगठन के कार्यकर्ता भी शामिल होगे। मन्दिर निर्माण के लिए यह आयोजन जनवरी-फरवरी 2021 में होगा।
यह बात सोमवार को नागदा में आयोजित विहिप की जिला बैठक में उज्जैन विभाग संगठन मंत्री वासुदेव पण्ड्या ने कही । बैठक में विभाग अधिकारी जगदीश धाकड़, नागदा जिला अध्यक्ष भंवरलाल धाकड़, सहमंत्री जितू पांचाल ने जिला और प्रखण्ड केन्द्र के कार्यकर्ता को विहिप के आगामी कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
बैठक में विजय टेपन, आनंद धाकड, समरथ सेन , राजेन्द्र पाटीदार, सुरेश सोनी ,राकु चौधरी, संदीप कछावा, विजय टेपन, आनंद धाकड, मोनू ठक्कर, देवेन्द्र सेन, दीपक चौधरी, प्रदीप पाटीदार, सौरभ राठौड, हेमू चंदेल, वासुदेव रावल, संजय करवरिया, जीवन चौधरी, संजय यादव ,कन्हैयालाल पवार, रामगोपाल परमार ,रमेश प्रजापत सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
उक्त जानकारी विहिप जिला प्रचार प्रमुख समरथ सेन द्वारा दी गई । बिरला ग्राम प्रखण्ड समित्ति की घोषणा की गई जिसमे अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष कन्हैयाल, महेंद्रसिंह डोडिया, सहमंत्री राहुल प्रजापत, सहसंयोजक गोलू राठौड ,गौरक्षा प्रमुख विपिन लस्करी, विद्यार्थी प्रमुख प्रेमसागर निषाद को बनाने की घोषणा जिला सहमंत्री जीतू पांचाल के द्वारा की गई।
नारी के सम्मान में दिया सांकेतिक धरना
बैठक के बाद हरियाणा में एक वर्ग विशेष युवक के द्वारा हिंदु समाज की एक युवती के हत्या के विरोध में धरना प्रदर्शन भी किया गया। धरना बजरंगदल व विश्व हिन्दू परिषद द्वारा प्रत्येक जिला केन्द्र पर दिया गया। धरने को संबोधित करते हुए विहिप जिलाध्यक्ष भंवरलाल धाकड़ ने कहा कि हरियाणा में निकिता के साथ हुई घटना के साथ ही अन्य स्थानों पर लवजिहाद की घटनाएं बढ रही है। इन घटनाओं पर अंकुश लगाकर ओर कठोर दण्ड का प्रावधान करने की मांग इस सांकेतिक धरने के माध्यम से करते है। इस दौरान विहिप के कार्यकर्ता मौजूद थे।
नमस्ते दोस्तों हम सभी सुबह के नाश्ते में आमतौर पर सूजी का हलवा खाते हैं,…
पति को वश में करने के घरेलु उपाय । pati ko vash mai karne ke…
लहसुन के ये चमत्कारिक उपाय (lahsun ke totke in hindi) लहसुन के बेहद ही चमत्कारी…
Amazing Facts about Internet in hindi - इंटरनेट के बारे में रोचक तथ्य इंटरनेट जिसके…
मेथी के दाने का उपाय बताइए ( methi ke daane ka upay) । ग्रह शांति…
नागदा। किसानों के खाते में धोखाधड़ी कर राशि निकाल कर ऐश करने वाले बैंक प्रबंधक…