बिना अनुमति संचालित हो रहे दो बायो डीजल पंप सील Nagda News: Two bio diesel pumps sealed without permission
नागदा। बिना अनुमति संचालित हो रहे बायो डीजल पंपों पर जिला व विकासखंड के प्रशासन ने गुरुवार को कार्यवाही की। तीन शहरों की टीम ने नागदा पहुंचकर बायपास पर संचालित हो रहे पंपों की जांच की तो दो पंप जेके व यूनाइटेड पंप पर कई अनियिमता पाई गई।

आगामी आदेश तक दोनों पंप को सील कर दिया गया। टीम के मुताबिक दोनों पंप संचालकों ने पंप के लिए कलेक्टर कार्यालय व जिला आपूर्ति विभाग से कोई अनुमति नहीं ली थी।
कार्यवाही जिला आपूर्ति नियत्रंक मोहन मारू, सहायक नियत्रंक श्रीराम बड़ेल, बायो कंपनी के सेल्स मेनेजर मनीष कुमार, एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, नापतोल विभाग के श्याम दुबे, खाद्य विभाग नागदा के नागेश दायमा व खाचरौद के दिनेश कुमार यादव ने की। सील किए गए पंप नागदा में बायपास पर जेके रांगोली गार्डन के समीप व युनाइटेड मुस्लिम क्रबस्तान के सामने संचालित हो रहा है।
नागदा की अन्य खबरें :
- नागदा के बादल सिंह सियाचिन में शहीद : बर्फ धंसने से हुआ हादसा
- ग्रेसिम उद्याेग नागदा के जेएलडी प्रोजेक्ट को लेकर बखेड़ा