सिम पोर्ट कराने की बात से प्रताड़ित नाबालिक ने खाया जहर, मौत

प्रतिकात्मक तस्वीर सोर्स गूगल
nagda news. सिम पोर्ट कराए जाने की बात से प्रताड़ित होकर चेतनपुरा निवासी 15 वर्षिय बालक ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना 18 नंवबर शाम करीब 5.30 बजे की है। मृतक को प्रताड़ित करने वाले दोनों आरोपियों को मंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा 306 में प्रकरण दर्ज किया है। बुधवार सुबह मृतक का पीएम करवाकर शव को परिजनों को सौंपा गया है।
क्या है पूरा मामला
चेतनपुरा निवासी विनय बैरागी आयु 15 वर्ष ने बीते दिनों गणेश ऑटो पार्ट्स सर्विस सेंटर के अरुण प्रजापति व रवि प्रजापति द्वारा सिम पोर्ट कराए जाने के बाद से प्रताड़ित किया जा रहा था। नाबालिक ने उक्त सर्विस सेंटर से सिम पोर्ट करवाई थी। जिसमें मेन बैलेंस नहीं पहुंच सका था।
बैलेंस नहीं आने का कारण पूछे जाने पर सर्विस सेंटर पर कार्यरत उक्त दोनों द्वारा नाबालिक को मारपीट करने की धमकी दी जा रही थी। जिससे आहत होकर बैरागी ने बुधवार शाम करीब 5 बजे गेहूं में रखी जाने वाले जहरीले पदार्थ को खा लिया। उल्टी होने के बाद परिजन बालक को जनसेवा अस्पताल लेकर पहुंचे। उपचार के दौरान बालक ने दम तोड़ दिया।
इनका कहना-
चेतनपुरा निवासी 15 वर्षिय बालक के जहरीला पदार्थ खाने से मौत का मामला सामने आया है। मृतक ने परिजनों को बताया है कि सिम पोर्ट करवाए जाने के बाद दुकान संचालकों द्वारा लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था। जिससे आहत होकर इस प्रकार का कदम उठाया गया है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। धारा 306 में अपराध पंजीकृत किया गया है। पूछताछ की जा रही हैं।
श्यामचंद्र शर्मा, टीआई मंडी थाना